आओ परमेश्वर को जानें: सच्चा परमेश्वर केवल एक ही है। (There is only one true God) Sachcha Parmeshwar Keval Ek Hi Hai.

Table of Content TOC

आओ परमेश्वर को जानें: सच्चा परमेश्वर केवल एक ही है। (There is only one true God) Sachcha Parmeshwar Keval Ek Hi Hai.

आओ परमेश्वर को जानें: सच्चा परमेश्वर केवल एक ही है (There is only one true God). । प्रभु परमेश्वर कहते हैं: हे इस्राएल, सुन, यहोवा हमारा परमेश्वर है, यहोवा एक ही है; (व्यवस्थाविवरण 6:4)।

तू अपने परमेश्वर यहोवा से अपने सारे मन, और सारे जीव, और सारी शक्ति के साथ प्रेम रखना। (व्यवस्थाविवरण 6:5)।

आओ परमेश्वर को जानें: सच्चा परमेश्वर केवल एक ही है। (There is only one true God) Sachcha Parmeshwar Keval Ek Hi Hai.
आओ परमेश्वर को जानें: सच्चा परमेश्वर केवल एक ही है। (There is only one true God) Sachcha Parmeshwar Keval Ek Hi Hai.

यहोवा जो आकाश का सृजनहार है:

यशायाह 45:18, 22, 42:8, 43:10-11, 1 राजा 8:60

क्योंकि यहोवा जो आकाश का सृजनहार है, वही परमेश्वर है; उसी ने पृथ्वी को रचा और बनाया, उसी ने उसको स्थिर भी किया; उसने उसे सुनसान रहने के लिये नहीं परन्तु बसने के लिये उसे रचा है। वही यों कहता है, मैं यहोवा हूं, मेरे सिवा दूसरा और कोई नहीं है। (यशायाह 45:18)

इस से पृथ्वी की सब जातियां यह जान लें, कि यहोवा ही परमेश्वर है; और कोई दूसरा नहीं। (1 राजा 8:60)

आओ परमेश्वर को जानें: सच्चा परमेश्वर केवल एक ही है। (There is only one true God) Sachcha Parmeshwar Keval Ek Hi Hai.

मैं यहोवा हूं, मेरा नाम यही है; अपनी महिमा मैं दूसरे को न दूंगा:

यशायाह 42:8, 43:10, 43:11, 45:22

मैं यहोवा हूं, मेरा नाम यही है; अपनी महिमा मैं दूसरे को न दूंगा और जो स्तुति मेरे योग्य है वह खुदी हुई मूरतों को न दूंगा। यशायाह 42:8,

यहोवा की वाणी है कि तुम मेरे साक्षी हो और मेरे दास हो, जिन्हें मैं ने इसलिये चुना है कि समझ कर मेरी प्रतीति करो और यह जान लो कि मैं वही हूं। मुझ से पहिले कोई ईश्वर न हुआ और न मेरे बाद कोई होगा। यशायाह 43:10,

मैं ही यहोवा हूं और मुझे छोड़ कोई उद्धारकर्ता नहीं। यशायाह 43:11, हे पृथ्वी के दूर दूर के देश के रहने वालो, तुम मेरी ओर फिरो और उद्धार पाओ! क्योंकि मैं ही ईश्वर हूं और दूसरा कोई नहीं है। यशायाह 45:22

परमेश्वर सदैव दयालु व कृपालु है:

भजन संहिता 103:8, 11, 17, 18, मीका 7:18

परमेश्वर सदैव दयालु व कृपालु है। यहोवा दयालु और अनुग्रहकरी, विलम्ब से कोप करने वाला और अति करूणामय है। भजन संहिता 103:8

आओ परमेश्वर को जानें: सच्चा परमेश्वर केवल एक ही है। (There is only one true God) Sachcha Parmeshwar Keval Ek Hi Hai.

जैसे आकाश पृथ्वी के ऊपर ऊंचा है, वैसे ही उसकी करूणा उसके डरवैयों के ऊपर प्रबल है। भजन संहिता 103:11

परन्तु यहोवा की करूणा उसके डरवैयों पर युग युग, और उसका धर्म उनके नाती- पोतों पर भी प्रगट होता रहता है, भजन संहिता 103:17

There is only one true God/ Sachcha Parmeshwar Keval Ek Hi Hai.

अर्थात उन पर जो उसकी वाचा का पालन करते और उसके उपदेशों को स्मरण करके उन पर चलते हैं॥ भजन संहिता 103:18

तेरे समान ऐसा परमेश्वर कहां है जो अधर्म को क्षमा करे और अपने निज भाग के बचे हुओं के अपराध को ढांप दे? वह अपने क्रोध को सदा बनाए नहीं रहता, क्योंकि वह करूणा से प्रीति रखता है। मीका 7:18

There is only one true God/ Sachcha Parmeshwar Keval Ek Hi Hai.

यहोवा की महाकरुणा का फल है, क्योंकि उसकी दया अमर है:

विलापगीत 3:22, 23, 32, भजन संहिता 18:25, योना 4:2

हम मिट नहीं गए; यह यहोवा की महाकरुणा का फल है, क्योंकि उसकी दया अमर है। विलापगीत 3:22

प्रति भोर वह नई होती रहती है; तेरी सच्चाई महान है। विलापगीत 3:23

चाहे वह दु:ख भी दे, तौभी अपनी करुणा की बहुतायत के कारण वह दया भी करता है; विलापगीत 3:32

दयावन्त के साथ तू अपने को दयावन्त दिखाता; और खरे पुरूष के साथ तू अपने को खरा दिखाता है। भजन संहिता 18:25

उसने यहोवा से यह कह कर प्रार्थना की, हे यहोवा जब मैं अपने देश में था, तब क्या मैं यही बात न कहता था? इसी कारण मैं ने तेरी आज्ञा सुनते ही तर्शीश को भाग जाने के लिये फुर्ती की; क्योंकि मैं जानता था कि तू अनुग्रहकारी और दयालु परमेश्वर है, विलम्ब से कोप करने वाला करूणानिधान है, और दु:ख देने से प्रसन्न नहीं होता। योना 4:2

परमेश्वर आप से भी प्रेम करता है:

यिर्मयाह 31:3, 29:11, मलाकी 1:2, भजन संहिता 103:13, यशायाह 38:17

परमेश्वर आप से भी प्रेम करता है।

यहोवा ने मुझे दूर से दर्शन देकर कहा है। मैं तुझ से सदा प्रेम रखता आया हूँ; इस कारण मैं ने तुझ पर अपनी करुणा बनाए रखी है। यिर्मयाह 31:3

क्योंकि यहोवा की यह वाणी है, कि जो कल्पनाएं मैं तुम्हारे विषय करता हूँ उन्हें मैं जानता हूँ, वे हानी की नहीं, वरन कुशल ही की हैं, और अन्त में तुम्हारी आशा पूरी करूंगा। यिर्मयाह 29:11

यहोवा यह कहता है, मैं ने तुम से प्रेम किया है, परन्तु तुम पूछते हो, तू ने किस बात में हम से प्रेम किया है? यहोवा की यह वाणी है, क्या ऐसाव याकूब का भाई न था? मलाकी 1:2

जैसे पिता अपने बालकों पर दया करता है, वैसे ही यहोवा अपने डरवैयों पर दया करता है। भजन संहिता 103:13

देख, शान्ति ही के लिये मुझे बड़ी कडुआहट मिली; परन्तु तू ने स्नेह कर के मुझे विनाश के गड़हे से निकाला है, क्योंकि मेरे सब पापों को तू ने अपनी पीठ के पीछे फेंक दिया है। यशायाह 38:17

आओ परमेश्वर को जानें: सच्चा परमेश्वर केवल एक ही है। (There is only one true God) Sachcha Parmeshwar Keval Ek Hi Hai.

हम इसलिये प्रेम करते हैं, कि पहिले उस ने हम से प्रेम किया। 1 यूहन्ना 4:19

परमेश्वर प्रेम है। 1 यूहन्ना 4:16, 19, सपन्याह 3:17, भजन संहिता 36:7

और जो प्रेम परमेश्वर हम से रखता है, उस को हम जान गए, और हमें उस की प्रतीति है; परमेश्वर प्रेम है: जो प्रेम में बना रहता है, वह परमेश्वर में बना रहता है; और परमेश्वर उस में बना रहता है। 1 यूहन्ना 4:16

हम इसलिये प्रेम करते हैं, कि पहिले उस ने हम से प्रेम किया। 1 यूहन्ना 4:19

तेरा परमेश्वर यहोवा तेरे बीच में है, वह उद्धार करने में पराक्रमी है; वह तेरे कारण आनन्द से मगन होगा, वह अपने प्रेम के मारे चुपका रहेगा; फिर ऊंचे स्वर से गाता हुआ तेरे कारण मगन होगा॥ सपन्याह 3:17

हे परमेश्वर तेरी करूणा, कैसी अनमोल है! मनुष्य तेरे पंखो के तले शरण लेते हैं। भजन संहिता 36:7

जीवन का सम्पूर्ण कर्तव्य, परमेश्वर को जानना ही है:

दानिय्येल 11:32, यिर्मयाह 9:24, भजन संहिता 119:2, व्यवस्थाविवरण 30:19-20, होशे 6:6, भजन संहिता 42:1, निर्गमन 33:14

जो दुष्ट हो कर उस वाचा को तोड़ेंगे, उन को वह चिकनी-चुपड़ी बातें कह कहकर भक्तिहीन कर देगा; परन्तु जो लोग अपने परमेश्वर का ज्ञान रखेंगे, वे हियाव बान्धकर बड़े काम करेंगे। दानिय्येल 11:32

परन्तु जो घमण्ड करे वह इसी बात पर घमण्ड करे, कि वह मुझे जानता और समझता हे, कि मैं ही वह यहोवा हूँ, जो पृथ्वी पर करुणा, न्याय और धर्म के काम करता है; क्योंकि मैं इन्हीं बातों से प्रसन्न रहता हूँ। यिर्मयाह 9:24

क्या ही धन्य हैं वे जो उसकी चितौनियों को मानते हैं, और पूर्ण मन से उसके पास आते हैं! भजन संहिता 119:2

मैं आज आकाश और पृथ्वी दोनों को तुम्हारे साम्हने इस बात की साक्षी बनाता हूं, कि मैं ने जीवन और मरण, आशीष और शाप को तुम्हारे आगे रखा है; इसलिये तू जीवन ही को अपना ले, कि तू और तेरा वंश दोनों जीवित रहें; व्यवस्थाविवरण 30:19

इसलिये अपने परमेश्वर यहोवा से प्रेम करो, और उसकी बात मानों, और उस से लिपटे रहो; क्योंकि तेरा जीवन और दीर्घ जीवन यही है, और ऐसा करने से जिस देश को यहोवा ने इब्राहीम, इसहाक, और याकूब, तेरे पूर्वजों को देने की शपथ खाई थी उस देश में तू बसा रहेगा॥ व्यवस्थाविवरण 30:20

क्योंकि मैं बलिदान से नहीं, स्थिर प्रेम ही से प्रसन्न होता हूं, और होमबलियों से अधिक यह चाहता हूं कि लोग परमेश्वर का ज्ञान रखें॥ होशे 6:6

जैसे हरिणी नदी के जल के लिये हांफती है, वैसे ही, हे परमेश्वर, मैं तेरे लिये हांफता हूं। भजन संहिता 42:1

यहोवा ने कहा, मैं आप चलूंगा और तुझे विश्राम दूंगा। निर्गमन 33:14

परमेश्वर के साथ चलने स भाग्य बनता है:

2 इतिहास 26:5, 15:2

जकर्याह के दिनों में जो परमेश्वर के दर्शन के विषय समझ रखता था, वह परमेश्वर की खोज में लगा रहता था; और जब तक वह यहोवा की खोज में लगा रहा, तब तक परमेश्वर उसको भाग्यवान किए रहा। 2 इतिहास 26:5

और वह आसा से भेंट करने निकला, और उस से कहा, हे आसा, और हे सारे यहूदा और बिन्यामीन मेरी सुनो, जब तक तुम यहोवा के संग रहोगे तब तक वह तुम्हारे संग रहेगा; और यदि तुम उसकी खोज में लगे रहो, तब तो वह तुम से मिला करेगा, परन्तु यदि तुम उसको त्याग दोगे तो वह भी तुम को त्याग देगा। 2 इतिहास 15:2

मन तो सब वस्तुओं से अधिक धोखा देने वाला होता है:

यिर्मयाह 17:9, नीतिवचन 16:25, 2 पतरस 2:4, 2 पतरस 2:9, 1 शमूएल 12:15, यूहन्ना 15:6, भजन संहिता 37:38

मन तो सब वस्तुओं से अधिक धोखा देने वाला होता है, उस में असाध्य रोग लगा है; उसका भेद कौन समझ सकता है? यिर्मयाह 17:9

ऐसा भी मार्ग है, जो मनुष्य को सीधा देख पड़ता है, परन्तु उसके अन्त में मृत्यु ही मिलती है। नीतिवचन 16:25

क्योंकि जब परमेश्वर ने उन स्वर्गदूतों को जिन्हों ने पाप किया नहीं छोड़ा, पर नरक में भेज कर अन्धेरे कुण्डों में डाल दिया, ताकि न्याय के दिन तक बन्दी रहें। 2 पतरस 2:4

तो प्रभु के भक्तों को परीक्षा में से निकाल लेना और अधमिर्यों को न्याय के दिन तक दण्ड की दशा में रखना भी जानता है। 2 पतरस 2:9

परन्तु यदि तुम यहोवा की बात न मानो, और यहोवा की आज्ञा को टालकर उस से बलवा करो, तो यहोवा का हाथ जैसे तुम्हारे पुरखाओं के विरुद्ध हुआ वैसे ही तुम्हारे भी विरुद्ध उठेगा।

1 शमूएल 12:15

यदि कोई मुझ में बना न रहे, तो वह डाली की नाईं फेंक दिया जाता, और सूख जाता है; और लोग उन्हें बटोरकर आग में झोंक देते हैं, और वे जल जाती हैं। यूहन्ना 15:6

परन्तु अपराधी एक साथ सत्यानाश किए जाएंगे; दुष्टों का अन्तफल सर्वनाश है॥ भजन संहिता 37:38

परमेश्वर को खोजेंगे तभी उसे जान सकते हैं:

यिर्मयाह 29:13, नीतिवचन 2:4, नीतिवचन 2:5, मत्ती 7:7

तुम मुझे ढूंढ़ोगे और पाओगे भी; क्योंकि तुम अपने सम्पूर्ण मन से मेरे पास आओगे। यिर्मयाह 29:13

ओर उस को चान्दी की नाईं ढूंढ़े, और गुप्त धन के समान उसी खोज में लगा रहे; नीतिवचन 2:4

तो तू यहोवा के भय को समझेगा, और परमेश्वर का ज्ञान तुझे प्राप्त होगा। नीतिवचन 2:5

मांगो, तो तुम्हें दिया जाएगा; ढूंढ़ो, तो तुम पाओगे; खटखटाओ, तो तुम्हारे लिये खोला जाएगा। मत्ती 7:7

विश्वास बिना उसे प्रसन्न करना अनहोना है:

इब्रानियों 11:6, नीतिवचन 8:17, विलापगीत 3:25, प्रेरितों के काम 17:26-27, अय्यूब 5:8

विश्वास बिना उसे प्रसन्न करना अनहोना है, क्योंकि परमेश्वर के पास आने वाले को विश्वास करना चाहिए, कि वह है; और अपने खोजने वालों को प्रतिफल देता है। इब्रानियों 11:6

जो मुझ से प्रेम रखते हैं, उन से मैं भी प्रेम रखती हूं, और जो मुझ को यत्न से तड़के उठ कर खोजते हैं, वे मुझे पाते हैं। नीतिवचन 8:17

जो यहोवा की बाट जोहते और उसके पास जाते हैं, उनके लिये यहोवा भला है। विलापगीत 3:25

उस ने एक ही मूल से मनुष्यों की सब जातियां सारी पृथ्वी पर रहने के लिये बनाईं हैं; और उन के ठहराए हुए समय, और निवास के सिवानों को इसलिये बान्धा है। प्रेरितों के काम 17:26

कि वे परमेश्वर को ढूंढ़ें, कदाचित उसे टटोल कर पा जाएं तौभी वह हम में से किसी से दूर नहीं! प्रेरितों के काम 17:27

परन्तु मैं तो ईश्वर ही को खोजता रहूंगा और अपना मुक़द्दमा परमेश्वर पर छोड़ दूंगा। अय्यूब 5:8

परमेश्वर की इच्छा यह है कि हम उसके करीब आयें।

https://www.youtube.com/watch?v=TN4Z8nYzcFc

Bible Verses For Hope & Strength

Leave a Comment

Exit mobile version